रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ छतीसगढ़ के हितग्राहियों को नहीं मिलने के मसले पर बुधवार को भाजपा ने विधानसभा घेरने का ऐलान किया था। जिसके चलते विधानसभा परिसर के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए थे। वहीं जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विधानसभा कूच करने की कोशिश की, तो भाजपा का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी बरपाई और आंसूगैस के गोले छोड़े गए।
गुरुवार को भाजपा ने शून्यकाल में इस मामले को उठाया और सदन में स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराए जाने की मांग रखी। विपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट करते हुए मिर्ची बम, आंसूगैस के गोले छोड़े गए, तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाई, जिससे कई कार्यकर्ता बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, घायल अवस्था में उन्हें ले जाया गया है।
गुरुवार को शून्यकाल के दौरान जब भाजपा ने स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा कराए जाने की मांग की, उस वक्त आसंदी पर विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम विराजमान थे। उन्होंने स्थगन प्रस्ताव को सुनने के बाद चर्चा कराए जाने की मांग को खारिज कर दिया। विपक्ष ने इस मसले को लेकर सदन के भीतर जोरदार हंगामा शुरु कर दिया। आसंदी से बार—बार सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाए जाने में सहयोग करने की अपील हुई, लेकिन विपक्ष सदस्यों ने आसंदी से मिल रहे निर्देशों को अनसुना करते हुए हंगामा जारी रखा, जिसके बाद उपाध्यक्ष नेताम ने सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।