Contents
मामला थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केशोडार का है। जहां कल दिनांक 15.03.2023 को परसन कमार के सुने मकान से लगे हैण्ड पम्प में पानी भरने गये ग्रामिण महिलाओं को तेज दुर्गन्ध आने पर ग्राम प्रमुखों को बताया गया जिनके द्वारा जाकर देखने पर एक अज्ञात महिला का शव सड़े-गले हालत में होने की सूचना थाना सिटी कोतवाली गरियबांद को दी गईमामले की गंभीरता को देखते हुए जिला गरियाबंद के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश में सिटी कोतवाली गरियाबंद तथा स्पेशल टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुए । घटना स्थल संदिग्ध प्रतीत होने के कारण एफ एस एल यूनिट रायपुर को सूचित कर कोतवाली पुलिस के साथ विशेष टीम बना कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण व शव निरीक्षण/पंचनामा कार्यवाही किया गयाशव पंचनामा कार्यवाही में आस पास के ग्रामीणों के द्वारा मृतिका की पहचान परसन सोरी की पत्नी सोनकुमारी कमार के रूप में की गई। जिसके बाद शव का पी0एम0 जिला अस्पताल गरियाबंद में कराया गया। फॉरेंसिक एक्पर्ट के अभिमत एवं पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर मृतिका सोनकुमारी की मृत्यु नाक व मुंह को दबा कर हत्या करना पाया गया। जिसके आधार पर कोतवाली गरियाबंद में धारा 302आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया।विशेष टीम के द्वारा आस-पास के लोगों से तथा मृतिका के पति परसन सोरी से पुछताछ किया गया। पुछताछ दौरान परसन सोरी द्वारा गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने तथा बार बार अपने बयान बदलने के करण शक और गहरा होता गया।परसन सोरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया औंर बताया कि दिनांक 12-13 मार्च के दरम्यानी रात्रि में सोनकुमारी कमार के साथ शराब पीने के लिए पैसे मांगने की बात को लेकर विवाद हुआ था इसी विवाद के चलते पास में रखे गमछा से पत्नी सोन कुमारी का नाक मुंह को जोर से दबाकर हत्या कर दिया औंर हत्या के बाद शव को वहीं छोड़कर भाग गया । आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त गमछा को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी परसन सोरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया। मामले को सुलझाने में एफ एस एल यूनिट रायपुर , स्पेशल टीम व कोतवाली पुलिस गरियाबंद की विशेष भूमिका रही।गिरफ्तार आरोपी:-परसन सोरी पिता देशी राम सोरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम केशोडार थाना व जिला गरियाबंद।