बिलासपुर। CG NEWS : जिले के राशन कार्ड धारियों को अप्रैल एवं मई माह के चावल का वितरण अप्रैल में ही एकमुश्त दिया जाएगा। चावल को छोड़ शेष राशन सामग्री नमक और शक्कर का वितरण माहवार पात्रतानुसार दिया जाएगा। इस बात को लेकर कार्ड धारियों में नाराजगी है।
बता दें कि हितग्राहियों का कहना है कि आखिर शक्कर, नमक लेने तो अप्रैल के बाद मई माह में आना ही पड़ेगा। एक साथ ही सारा सामान दे दिया जाता, तो बार-बार दुकान का कि चक्कर नही लगाना पड़ेगा। वहीं दुकानदारों का भी कहना हैं कि एक साथ सारा सामान देना चाहिए। उनका कहना है कि कार्डधारी दूर से आते है। उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।