दुर्ग। CG NEWS : आवारा कुत्तों और सांड के आतंक से वार्ड 4 गयानगर वार्ड के रहवासी परेशान है। पतेषां लोगो की परेशानियों को देखते हुए निगम प्रशासन ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया। दुर्ग के गया नगर वार्ड 4 में आवारा कुत्तों के द्वारा स्कूली बच्चों पर हमला कर काटे जाने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें-CG ACCIDENT NEWS : ट्रक ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
आपको बता दें कि, आवारा कुत्ते ने 2 घंटे के अंदर 1 दर्जन से अधिक लोगों को काट दिया। जिससे पूरे मोहल्ले में आवारा कुत्ते से दशहत का माहौल है। इसकी शिकायत वार्ड की पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर सहित निगम अधिकारियों से किया है। इसी प्रकार वार्ड में सांडों से भी लोग परेशान हैं। यह स्थिति कमोबेश शहर के सभी वार्डों में है जहाँ गलियों व सड़कों में झुंड में बैठे कुत्ते व सांडो के कारण लोग हादसे के शिकार होते आवारा कुत्ते व सांडो से परेशान लोगो कि परेशानियों को देखते हुए, निगम प्रशासन जागा और सड़को व गली मोहल्लों में घूमने वाले आवारा कुत्तों व सांडो को पकड़ा गया। जहाँ लोग गलियों व सड़कों में झुंड में बैठे कुत्ते व सांडो के कारण आए दिन हादसे के शिकार हो रहे हैं। फिर भी निगम प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा।