रायपुर। CG VIDHANSABHA :छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज पीडीएस के राशन में गड़बड़ी का मामला जोर शोर से उठा। विपक्ष ने सरकार पर इसकी आड़ में 600 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। भाजपा विधायकों ने इसकी जांच सदन की कमेटी से कराने की मांग की। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सदन में अपना जवाब प्रस्तुत किया जिससे विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे जिसे देखते हुए स्पीकर चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही 5मिनट के स्थगित कर दी।
विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री Dr रमन सिंह ने यह मामला उठाते हुए विभागीय मंत्री अमरजीत भगत को जमकर घेरा।उन्होंने पूछा कि जनवरी 2022 से जनवरी 2023 तक की अवधि में राशन दुकानों में शेष राशन कितना है । सरकार ने कितने दुकानों की जांच कराई। विभागीय मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि 13,992 दुकानों की जांच कराई जिसमे से 4,952 दुकानों में 41,958 मीट्रिक टन राशन कम पाया गया, इनमे से कुछ दुकानों को निलंबित किया गया और कई दुकान संचालकों के खिलाफ एफआईआर कराया गया है।
भाजपा विधायक रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धर्मलाल कौशिक ने आरोप लगाया किइस जनवरी 2022 से 2023 तक की जांच में 68930 मीट्रिक टन राशन गायब है जो लगभग 600 करोड़ का होता है। सरकार पर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच सदन की कमेटी से कराने की मांग की परंतु आसंदी पर इसका असर नहीं हुआ और वे सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने लगे, इससे नाराज होकर भाजपा विधायक नारेबाजी करने लगे जिसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद जब फिर कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने फिर इस मामले की जांच सदन की कमेटी से कराने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। लगातार हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।