रायपुर. छत्तीसगढ़ में अभी पांच दिनों तक आंधी- बारिश की स्थिति बनी रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात की वजह से 17 मार्च से लेकर 20 मार्च तक कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
REad more : CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं के साथ हो रही है बारिश, फसल खराब होने का डर
राज्य के उत्तर से लेकर दक्षिणी हिस्से तक मौसम में बदलाव की स्थिति बनी हुई है. राजधानी रायपुर के साथ-साथ अंबिकापुर, पेंड्रा, दंतेवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है, जबकि बस्तर संभाग में ओले गिरे हैं. इस कारण रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में चिह्नांकित, जबकि बस्तर व दुर्ग संभाग के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा।
छत्तीसगढ़ के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र के लिए कृषि मौसम संबंधित पूर्वानुमान जारी
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार कृषि मौसम वैज्ञानिक यमलेश निषाद ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र के लिए कृषि मौसम संबंधित पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि सरगुजा संभाग में 17 व 18 मार्च को आसमान में बादल छाने, तेज हवा के साथ ह मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।