केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि वे एक अप्रैल से पहले नया एकेडमिक सेशन शुरू नहीं करें। बोर्ड ने कहा है कि इससे स्टूडेंट्स( students) में चिंता और थकान पैदा होने का खतरा है।
Read more :10th Board Exam : बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की मौत, एग्जाम हॉल में फैली सनसनी
बोर्ड ने नोट किया है कि एकेडमिक सेशन समय से पहले शुरू करने से स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टीविटीज जैसे कि वैल्यू एजुकेशन, लाइफ स्किल्स, हेल्थ, फिजिकल एजुकेशन और कम्यूनिटी सर्विस के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है।ये सभी एक्टीविटीज एकेडमिक्स के समान ही महत्वपूर्ण हैं। बोर्ड से जुड़े स्कूलों के प्रिंसिपल्स और संस्थानों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे नया एकेडमिक सेशन शुरू न करें। एकेडमिक सेशन 1 अप्रैल से 31 मार्च तक रहता है। इसका सख्ती से पालन करें।
स्टूडेंट्स में पढ़ने की आदत को विकसित करने के लिए बोर्ड ने रीडिंग एप लॉन्च( reading app launch) किया
स्कूलों के स्टूडेंट्स में पढ़ने की आदत को विकसित करने के लिए बोर्ड ने रीडिंग एप लॉन्च किया है। इस पर ई बुक्स भी दी गई हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बोर्ड ने यह कदम उठाया है। दरअसल कोरोना काल के बाद स्टूडेंट्स में पढ़ने की रुचि थोड़ी कम हुई है। विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की ओर से रीडिंग एप लांच की गई है। इस पर बाल साहित्य भी दिए गए हैं। रीडिंग एप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।इस एप के जरिए ऑनलाइन एक-दो नहीं हजारों किताबें पढ़ने की सुविधा दी गई है। इसके चलते विद्यार्थी अब कहानियों व बाल साहित्य को ऑडियो-वीडियो के जरिए भी ऑनलाइन पढ़ सकेंगे।