कांकेर। CG BIG CRIME : जिले के चारामा थाना क्षेत्र से एक रोमांचक खबर सामने आयी है जहाँ युवती ने शादी का झांसा देकर एक युवक से 24 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने है, बताया जा रहा है आलू प्याज के कारोबारी करने वाले एक युवक जिसका नाम रितिक देवांगन है ने चारामा थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि फेसबुक के माध्यम से 5 साल पहले एक लेखा देवांगन नाम की लड़की के साथ दोस्ती हुआ था। तब उस समय दोस्ती प्यार में बदल गई, और युवती जल्द शादी करने कि बात कहीं। लेखा ने जमीन लेना तथा भाई का तबियत खराब होना बताकर अलग-अलग समय में कुल 24 लाख रुपये की ठगी की।
इसे भी पढ़ें-
युवती का फ़ोन लगभग 15 दिनों से बंद बता रहा है। 28 फरवरी को युवती से अंतिम बार बातहुआ था। तब से युवती का फोन बंद आ रहा है, युवक जब युवती के घर पहुंचा तो पता चला कि युवती 1 मार्च से अपने घर से सोने और चांदी के जेवर एवं नगद रुपये लेकर फरार हो गई है। यह आशंका जताई जा रही है कि वह किसी और युवक से शादी करने के लिए फरार हो गई है। चारामा पुलिस ने युवती पर धोखाधड़ी का मामला दर्जकर, आगे की जांच में जुट गई है।