रायपुर। CG bride-groom murder case: टिकरापारा दूल्हा-दुल्हन हत्याकांड में पोस्टमार्टम अब तक पुलिस को सौंपी नहीं गई है। डाक्टरों की टीम हर एंगल से दूल्हा और दुल्हन के शरीर में मिले जख्मों की समीक्षा कर रही है। इस बीच शुक्रवार को दुल्हन कहकशां के परिजनों ने पुलिस अफसरों से मिलकर दूल्हे असलम के परिजनों का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की।
Read more : लुटेरी दुल्हन ने हनीमून के लिए बिकवाई जमीन, नकदी और कैश लेकर अकेले ही भाग निकली, जाने कैसे हुआ खुलासा
रायपुर शहर की टिकरापारा पुलिस इस पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है। असलम( aslam) को किसने मारा और उसकी पत्नी कहकशां की हत्या किसने की, यह सवाल का जवाब पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस के बयान के अनुसार दोनों ने कमरा अंदर से बंद किया था और चीखने की आवाज के बाद दोनों मृत मिले थे।
परिजनों की मांग है कि इस हत्याकांड( murder) की जांच नारकोटिक्स और सीबीआई करे
परिजनों की मांग है कि इस हत्याकांड की जांच नारकोटिक्स और सीबीआई करे। इस बात को लेकर पुलिस थाने में परिजनों की वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ बहस भी हुई। फिर कुछ घंटों बाद ये मामला शांत हुआ। रिश्तेदारों का कहना है कि दूल्हा पक्ष ने शादी के दिन घर में केवल 3-4 लोगों का होना बताया जो कि गलत है। हर घर में शादी के दिन भीड़ का माहौल होता है। आगे उनका कहना है कि पुलिस को दूल्हा पक्ष से बाहर से आए हुए मेहमानों से पूछताछ करनी चाहिए।