दुर्ग। CG NEWS : हेमचंद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हुए 5 दिन पूरे हो चुके हैं। परीक्षा के लिए दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, बालोद और राजनांदगांव में कुल 70 केंद्र बनाये गए हैं। विवि के अफसरों द्वारा इन 70 केंद्रों में से 28 का निरीक्षण किया गया है जिसमें से 22 नक़ल के प्रकरण बनाये गए। परीक्षा केंद्रों में छात्रों ने मोबाइल में नक़ल सामग्री की फोटो खींचकर रखी थी और कुछ छात्रों ने तो कुंजी ही डाउनलोड कर रखी थी। जिसके बाद नक़ल करने वाले छात्रों के मोबाइल जब्त कर लिए गए और परीक्षा खत्म होने के उन्हें उनके मोबाइल फ़ोन्स लौटा दिए गए।
बता दें कि इन दिनों बीए, बीकॉम, बीएससी, बी.एल बी आदि स्नातक स्तर की कक्षाओं समेत एमए, एमकॉम और एमएससी के स्वाध्यायी छात्रों की वार्षिक परीक्षा चल रही है। नकलची छात्रों को पकड़ने के लिए कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा के निर्देश पर अफसरों की टीम बनायीं गयी ,जिसके तहत वे परीक्षा केंद्रों का हर दिन निरीक्षण कर रहे हैं।
इसके आलावा ये भी निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के पहले सभी परीक्षार्थियों की कड़ाई से जांच की जाए। कोई भी छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा हाल ना में जाए, इस बात की पुष्टि कर ली जाए। डीएसडब्ल्यू डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने इस संबंध में सभी केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्षों से चर्चा भी की है। निरीक्षण के दौरान दुर्ग और बेमेतरा में 3-3, राजनांदगांव में 2, बालोद में 4 और कवर्धा में सबसे अधिक 10 नकल प्रकरण बन चुके हैं।