इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में पायलट बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल, 2023 है। इस पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही मंजूर होंगे। इसके तहत 125 सीटें भरी जाएंगी।
एज लिमिट ( age limit)
17 से 28 वर्ष के बीच।
एडमिशन फीस 50 हजार रुपये( admission fees)
पूरे ट्रेनिंग की फीस 45 लाख रुपये तय है जिसे एक साल के अंदर चार किश्तों में देना होगा। इसके अलावा वर्दी, नेविगेशन कंप्यूटर समेत अन्य उपकरणों पर लगभग दो लाख रुपये और खर्च आएगा। बोर्डिंग, लॉन्जिंग का खर्च लगभग 15 हजार रुपये महीना अलग से आएगा।
पायलट बनने के लिए एडमिशन फीस 50 हजार रुपये है। यह नॉन रिफंडेबल है।
सिलेक्शन प्रोसेस( selection process)
ऑनलाइन एन्ट्रेंस टेस्ट, पायलट एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू तय है। इनसे गुजरने के बाद ही एडमिशन मिलेगा।
एप्लीकेशन फीस ( fees)
उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 12 हजार रुपये है। हालांकि एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए कोई फीस नहीं है।
एग्जाम पैटर्न( exam pattern)
एग्जाम में जनरल इंग्लिश, 12वीं के लेवल के फिजिक्स, मैथ्स के सवाल पूछे जाएंगे। रीजनिंग और करेंट अफेयर्स के सवाल भी स्टूडेंट्स के सामने आएंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं लागू है