BSNL 87 Recharge Plan : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 87 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो 1GB हाई-स्पीड डेली डेटा के साथ-साथ 14 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट देता है। बीएसएनएल का नया प्रीपेड प्लान सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर के सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ BSNL Rs. 87 प्रीपेड प्लान में डेली 100 फ्री SMS भी मिलते हैं।

इन्हें भी पढ़ें : Airtel Unlimited 5G Data: एयरटेल ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब यूजर्स को मिलेगा Unlimited 5G Data, ऐसे उठाएं फायदा

BSNL 87 Recharge Plan

BSNL का 87 रुपये का रिचार्ज प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. ये Unlimited Voice Calling और गेमिंग फायदों के साथ 1GB डेली डेटा देता है. इस प्लान मुफ्त SMS नहीं मिलते हैं. इस प्लान में 14GB डेटा मिलेगा.

BSNL 97 Recharge Plan

ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर 97 रुपये के प्लान का भी लाभ ले सकते हैं.  इस प्लान में भी एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता है. ये 15 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और डेली 2GB डेटा ऑफर करता है. इस प्लान में यूजर को 30GB डेटा का फायदा मिलता है.

Airtel 155 Recharge Plan

एयरटेल प्लान के 155 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग मिनट का फायदा मिलता है. 1GB डेटा और 300 SMS 24 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं. इसके अलावा यूजर्स को Wynk Music और फ्री हेलोट्यून्स जैसे बाकी फायदे भी मिलते हैं.