रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के बीच अपना दमखम दिखाएंगे। ये खिलाड़ी के नाम वीरेंद्र सहवाग, युसूफ पठान, सुरेश रैना, राबिन उथप्पा, इरफान पठान और हरभन सिंह की कप्तानी वाली टीम के सामने जलवा दिखाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा की कप्तानी वाली पटना वारियर्स में प्रदेश के कलीम खान (आल राउंडर) का चयन हुआ है। कलीम पुलिस विभाग में निरीक्षक पद पर हैं। वहीं, डीएसपी संदीप मोरे (विकेटकीपर) और आशीष शर्मा (आल राउंडर) का चयन सुरैश रैना की कप्तानी वाली टीम इंदौर नाइट्स में हुआ है।
इन्हें भी पढ़ें- RCB vs GG WPL 2023 : सोफी डिवाइन की तूफान में उड़ी गुजरात जायंट्स, बैंगलौर ने 8 विकेट से जीता मुकाबला, प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा
आपको बता दें के लीजेंड्स क्रिकेट टीम के मैच 22 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 मार्च को खेला जाएगा। इसमें अलग-अलग टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके धुरंधर मैदान में खेलते दिखेंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने प्रदेश की लीजेंड्स टीम से कई खिलाड़ियों के नाम भेजे थे। इसमें से तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी अब सीनियर खिलाड़ियों के साथ दमखम दिखाएंगे। उनके शानदार प्रदर्शन पर टीम में चयन किया गया है।