भिलाई : CG NEWS : इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वधान में खेले जा रहे आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट जे 30 भिलाई 2023 प्रतियोगिता के दूसरे दिन बॉयज एंड गर्ल्स मेन ड्रॉ फर्स्ट राउंड खेला गया। इस राउंड में कई रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आज के मैच में बॉयज और गर्ल्स दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया.
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : राजधानी के बहुचर्चित दूल्हा-दुल्हन की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, आखिरकार सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एक क्लिक में जानिए
जिसमें प्रत्यक्ष ने अद्वैत मंत्री को 6-1 6-1 से हराया, सिद्धार्थ मराठे ने वेद शेट्टी को 6-2 6-4 से हराया, स्कंद प्रसाद राव ने सिद्धांत शर्मा को 5-7 7-5 6-3 से हराया, दीपम मालिक ने हर्ष फोगाट को 6-2 6-4 से हराया, महालिंगम अकीलंदेश्वरी ने अथर्वराज बालानी को 6-1 6-1 से हराया, विक्टर मोहनराम ने देबारसी सेन को 6-3 6-2 से हराया, विहान रेड्डी ने आदित्य सिंह जड़ों को 6-1 6-0 से हराया, वत्सल मणिकांतन ने सावर्मण्यु सिंह को 6-1 4-6 6-2 से हराया, मयंक शर्मा ने श्रीनिकेथ कन्नम को 2-6 7-5 6-3 से हराया, दक्ष कुकरेती ने नव्या वर्मा को 6-1 6-4 से हराया, तीतावत तवचफोंगरी(थाईलैंड) ने प्रणव कोरडे को 6-2 6-3 से हराया, समित निलेशभाई पटेल ने धनुष वर्मा को 7-5 2-6 6-2 से हराया है.
वहीँ इसके आलावा गर्ल्स मैच में ऐश्वर्या जाधव ने महक कपूर को 6-2 6-1 से हराया, रिया सचदेवा ने दिया केतन देसाई को 6-0 6-1 से हराया, हिरवा रंगनी ने सौम्य चटर्जी को 7-5 6-3 से हराया, अमोदिनी नाइक ने मंडागल्ला प्रिंसी को 6-4 6-3 से हराया, पृषा निकिहिल पांडे ने सैली प्रशांतकुमार को 6-0 6-1 से हराया, अनवी पुनगंती ने काजल रामिसेटी को 3-6 7-6(6) 6-1 से हराया, सुहानी गौर ने अर्जन खोराकीवाला को 6-1 7-5 से हराया, अन्या चौबे ने काव्यांजलि हजारिका को 6-0 6-0 से हराया, दनैया अमंगाझिए(कजाकिस्तान) ने कीवा हुसैन को 6-1 6-0 से हराया, नेहा किस्पोट्टा ने नंदिका अग्रवाल को 6-0 6-1 से हराया।
इस टूर्नामेंट में रेफरी प्रबीन कुमार नायक, कॉर्डिनेटर रूपेंद्र चौहान और राजेश पाटिल, टूर्नामेंट अंपायर चिराग देशमुख, सुमन, अखिल, कारण सिंह, सुजीत सिंह पाटीदार, स्नेहोजीत सह, प्रसाद आप्टे टूर्नामेंट फिजियो डॉ मुस्कान अग्रवाल, डॉ शिवानी है।