रायपुर ।आज विधानसभा सत्र में विधायकों के वेतन भत्ते व पेंशन बढ़ाने पर विधेयक पेश किया जाएगा तो वही रेत माफिया के गुंडों के द्वारा मारपीट के मामले में ध्यानाकर्षण लाया जाएगा।
मंत्री अनिला भेड़िया से दिव्यांगों के लिए खरीदी गई सामग्री, तीरथ बरथ योजना के बजट, पुनर्वास सहायक व दिव्यांग कार्यकर्ताओं को मानदेय की जानकारी, महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफी की जानकारी, प्रदेश में हुए बाल विवाह व बाल विवाह पर की गई कार्यवाही की जानकारी, कुपोषण दूर करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी, बीपीएल परिवार की कन्याओं को विवाह के लिए दिया जाने वाला अनुदान, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए जा रहे पेंशन, केंद्र व राज्य द्वारा दिए जा रहे हैं पेंशन के प्रकारों की जानकारी, रेडी टू ईट की सप्लाई करने वाले संस्थान, उसके द्वारा लगाए गए प्लांट की जानकारी, प्लांट को दी गई टैक्स छूट की जानकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के भत्ते की वृद्धि व उनके नियमितीकरण के संबंध में प्रश्न पूछा गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ आरक्षण व विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में पेश करेंगे
आज विधानसभा में सबसे पहले प्रश्नकाल में मंत्री रविंद्र चौबे व मंत्री अनिला भेड़िया अपने अपने भार साधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ आरक्षण अधिनियम का व विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में पेश करेंगे। मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम राज्य परीक्षा वर्ग आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन तो वही मंत्री उमेश पटेल स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे।