रायपुर। CG VIDHANSABHA NEWS : आज विधानसभा सत्र में विधायकों के वेतन भत्ते व पेंशन बढ़ाने पर विधेयक पेश किया जाएगा तो वही रेत माफिया के गुंडों के द्वारा मारपीट के मामले में ध्यानाकर्षण लाया जाएगा। 4 मंत्रियों के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी तो वही दो मंत्री सदन में सवालों का सामना करेंगे।
आज विधानसभा में सबसे पहले प्रश्नकाल में मंत्री रविंद्र चौबे व मंत्री अनिला भेड़िया अपने अपने भार साधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ आरक्षण अधिनियम का व विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में पेश करेंगे। मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम राज्य परीक्षा वर्ग आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन तो वही मंत्री उमेश पटेल स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे।