Redmi Note 12S : स्मार्टफोन ब्रांड कंपनी रेडमी नोट 12 सीरीज का Redmi Note 12S स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकती है. वहीँ लॉन्च से पहले अब एक नई लीक सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि रेडमी के नए फोन का सीरियल प्रोडक्शन कई यूरोप और यूरेशियन रीजन में शुरू हो गया है.
इन्हें भी पढ़ें : Redmi Note 12 Series की सेल आज से शुरू, 3 हजार रुपये तक सस्ते में खरीदें ये दमदार फीचर्स वाला फोन्स, जानें क्या है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक 4G फोन होगा और इसे आने वाले कुछ ही महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.
इंडिया में रेडमी के नए फोन काफी पॉपुलर हैं. अगर रेडमी नोट 12एस भी लॉन्च होता है, तो यूजर्स को एक और शानदार ऑप्शन मिल जाएगा. इस फोन का सीरियल प्रोडक्शन यूरोप और यूरेशियन रीजन में शुरू हो गया है. अगले कुछ महीनों में अपकमिंग हैंडसेट को लॉन्च किया जा साकता है.
Redmi Note 12S: संभावित फीचर्स
- Display: रेडमी नोट 12एस को 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है.
- Chipset: इस फोन को मीडियाटेक हेलियो H96 चिपसेट की सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. वहीं, स्टोरेज ऑप्शन में 8GB की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है.
- Camera: फोटोग्राफी के लिए इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है. रियर में 108MP + 8MP + 2MP के कैमरे मिलने की उम्मीद है. वहीं, वीडियोग्राफी और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
- Battery: रेडमी नोट 12एस 5000 mAh बैटरी की पावर के साथ दस्तक दे सकता है. इस फोन को रेडमी 67W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश कर सकता है.
बता दें कि रेडमी 12एस के लॉन्च या फीचर्स को लेकर शाओमी ने आफिशियल जानकारी नहीं दी है.