ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। WATCH VIDEO : बिहार के पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन (Patna Railway Station) पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक एक एडल्ट फिल्म चलने लगी। यह घटना रविवार सुबह करीब 9:30 बजे हुई। स्टेशन के टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों के बजाय एडल्ट फिल्म चलने से स्टेशन पर मौजूद लोगों ने राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में शिकायत दर्ज कराई। घटना की एक धुंधली क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रही हैं। पोर्न क्लिप (Porn Clip) को कथित तौर पर 3 मिनट तक चलाया गया था।
बताया जा रहा है कि करीब तीन मिनट तक पोर्न क्लिप रेलवे स्टेशन के टीवी स्क्रीन पर चलती रही। उसके बाद रेलवे की तरफ से टीवी स्क्रीन का संचालन करने वाली कंपनी को फोन कर इसे बंद करवाया गया। रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करने वाले RPF और रेल परिसर में कानून व्यवस्था की निगरानी करने वाले GRP को इसकी सूचना दी गई। रेलवे के मुताबिक, यात्रियों की शिकायत पर घटना के बाद संबंधित एजेंसी का टेंडर रद्द कर दिया गया है।
देखें वीडियो
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1637523227038588936
दत्ता कम्युनिकेशन पर कार्रवाई
स्टेशन स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन (Dutta Communication) को रेलवे ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है और उस पर जुर्माना लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, GRP ने कार्रवाई करने में देरी की, जिसके बाद RPF ने दत्ता कम्युनिकेशन से संपर्क किया और उन्हें स्टेशन पर महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों के सामने अश्लील क्लिप के प्रसारण को रोकने के लिए कहा।
पटना जंक्शन पर हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित एजेंसी के खिलाफ 2 FIR दर्ज की गई हैं। साथ ही एजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
— East Central Railway (@ECRlyHJP) March 20, 2023
रेलवे अधिकारी बाद में हरकत में आए और दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एक FIR भी दर्ज की गई। इंडिया टुडे के हवाले से सूत्रों के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के लिए जिस कॉन्ट्रैक्ट को एजेंसी को सौंपा था, उसे भी समाप्त कर दिया गया है।
बताया जा रहा कि पटना जंक्शन के जिस टीवी स्क्रीन पर ये अश्लील वीडियो टेलीकास्ट हुआ, उस पर विज्ञापन से जुड़ा कोई वीडियो चलाया जाना था। दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी को इस टीवी स्क्रीन पर सूचना देने और वीडियो दिखाने की जिम्मेवारी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि इसी कंपनी को ये वीडियो प्ले करना था।
हालांकि, उसके कर्मी पोर्न क्लिप देख रहे थे। जल्दबाजी में उनसे वही अश्लील क्लिप इस टीवी स्क्रीन पर प्ले हो गया। पटना जंक्शन के टीवी सेट पर जैसे ही ये वीडियो चला यहां बैठे यात्री चौंक गए। अधिकारी इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि पोर्न क्लिप को विशेष रूप से प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर क्यों चलाया गया।