जांजगीर/चांपा। CG Crime News : नगर पालिका चांपा में पदस्थ महिला लिपिक ने अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाली महिला लिपिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला लिपिक का नाम रीना चावरिया 49 वर्ष है और चांपा नगर पालिका में लिपिक के पद पर पदस्थ है। पीड़ित शेरा सोनवानी निवासी बेलदार पारा चांपा द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रीना चावरिया द्वारा पीड़ित के पिता की मौत के बाद उसके स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का झांसा दिया गया था। साथ ही 2022 में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रूपये महिला ने मांगे।
ये भी पढ़ें-RAIPUR CRIME NEWS : शादी का झांसा देकर 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
रूपए देने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर पैसे की मांग करने पर महिला ने रूपए वापस नहीं किये। इस बात से दुखी पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना चांपा में दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 153/23 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की गई। विवेचना के दौरान आरोपी रीना चावरिया उम्र 49 वर्ष निवासी बेलदार पारा चांपा को 20 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।