रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में आज प्रदेशभर में पिछले 2दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का मामला विधानसभा में गूंजा। भाजपा विधायकों ने इस पर स्थगन प्रस्ताव लाते हुए सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग की परंतु आसंदी पर बैठे विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने इनका स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। इस पर भाजपा विधायक हंगामा करने लगे, जिसपर आसंदी ने इस मामले में बाद में चर्चा कराने का भरोसा विपक्ष को दिलाया। इससे पहले इस मामले में सरकार की ओर से लिखित जवाब सदन में पढ़ा गया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज शून्यकाल में यह मामला नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, अजय चंद्राकर, सौरभ सिंह, शिवरतन शर्मा समेत अन्य विधायकों ने लाते हुए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की । विपक्ष ने बताया कि पिछले दो तीन दिन से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू, चना ,सब्जियों की फसल पूरी तरह खराब हो गई है, किसानों ने बैंक से ऋण लेकर फसल उत्पादन किया था वह भी खराब हो गई है, ऐसे में सरकार को उन्हे मुआवजा राशि देना चाहिए, ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग विपक्ष ने की। विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने इस मामले में बाद में चर्चा कराने का भरोसा सदन को दिलाया। वही विपक्ष ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा, जिस पर आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सदन को बताया कि सभी कलेक्टरों को क्षतिग्रस्त फसल का आंकलन करने के निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही उसकी रिपोर्ट आने के बाद शासन के नियमानुसार सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। वही कृषि रविन्द्र चौबे ने भी विपक्ष को भरोसा दिलाया कि जब भी आसंदी से निर्देश मिलेंगे तो इस विषय पर नियम 139 के तहत चर्चा करवा लेंगे।