IND vs AUS : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेंगी। इंडिया के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ वाला होगा, क्योंकि टीम इंडिया के सामने घर में सीरीज गंवाने का खतरा है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS 1st ODI : पहले वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
सूर्या प्लेइंग इलेवन से हो सकते है बाहर
कप्तान रोहित शर्मा आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन से सूर्यकुमार यादव को बाहर कर सकते हैं। पिछले 2 मैचों में सूर्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैं, सूर्या 0-0 पर आउट हुए हैं। आखिरी वनडे मैच में कप्तान बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते हैं.
IND vs AUS : टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज