POSTED BY NEERAJ GUPTA
रायपुर। RAIPUR BREAKING : महापौर एजाज ढेबर ने सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम का 16 सौ करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया। इस बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। बजट पेश करने से पहले महापौर ढेबर ने आकाशवाणी चौक स्थितकाली मंदिर में गोबर का सूटकेस लेकर पूजा अर्चना की। उसके बाद गोबर के ब्रीफकेस में लेकर नगर निगम पहुंचे।
बजट की मुख्य बातें
खारुन नदी के शुद्धिकरण का लक्ष्य आगामी दो सालों के लिए ,
पौनी पसारी योजना का विस्तार किया जाएगा,
गौधन उत्पादों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा,
स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता के लिए मोहल्ला क्लिनिक और मुख्यमंत्री शहरी स्लम
स्वास्थ्य योजना का कवरेज बढ़ाया जाएगा,
नगर निगमों के स्कूलों में संसाधन बढ़ाए जाएंगे,
अमृत मिशन योजना के तहत 150 करोड़ का प्रावधान रखा गया है
पानी शुद्धिकरण के लिए 2 करोड़
मार्ग चौड़ीकरण के लिए 8 करोड़
राजीव आवास योजना के लिए 5 करोड़
जल कार्य के लिए 82 करोड़ का प्रावधान
उद्यानों, वृक्षारोपण पर 19 करोड़ 50 लाख खर्च होंगे
बड़े नालों के निर्माण पर 15 करोड़ खर्च होंगे
खेल शिविर, प्रशिक्षण पर 2 करोड़ खर्च होंगे
सौर ऊर्जा से संबंधित कार्य के लिए 50 लाख
मास्टर प्लान के अनुरूप सड़क योजना 5 करोड़
ट्रैफिक सुधार एवं जागरूकता 2 करोड़
1000 सीट शहरी महिला आजीविका केंद्र प्रारंभ किया जाएगा
युवाओं के रोजगार हेतु नगर निगम रायपुर में अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ आरंभ किए जाएंगे इस कार्य हेतु 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है
नगर पालिक निगम में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए विशेष सुरक्षा अंतर्गत महिला समिति का गठन किया जाएगा
परंपरागत खेल छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति साहित्य इत्यादि से जुड़ी गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने विविध आयोजन होंगे
स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुगमता पूर्वक हर घर तक हो इसके लिए मोहल्ला क्लीनिक में मुख्यमंत्री शहरी जन स्वास्थ्य योजना का कार्य बढ़ाया जाएगा
स्मार्ट हेल्थ कियोस्क के माध्यम से बीपी शुगर रक्तचाप आदि के लिए इतनी सुविधाएं प्रदान किया जाएगा जिसमें रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 50 कियोस्क की स्थापना हेतु प्रति राशि की दर से कुल तीन करोड़ पर प्रावधानित किया जा रहा है।
रायपुर नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करने से पूर्व आज कालीबाड़ी स्थित माँ काली मंदिर पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
निगम का यह बजट नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण में और रायपुर को नई पहचान देने में सहायक सिद्ध होगा।#NigamBudget2023 #Raipur pic.twitter.com/Ufbx9F1Bzz
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) March 21, 2023
सामान्य सभा में विपक्ष ने काफी हंगामा किया। नगर निगम महापौर के बजट भाषण से पहले विपक्ष ने आसंदी के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे और फर्जी टेंडर जारी करने के मामले में भी हंगामा बरपा। इस हंगामे की वजह से सभापति ने सामान्य सभा 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।