जगदलपुर। CG CRIME NEWS : जिले से गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। जहाँ थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति बोरगांव उडिशा रोड से जगदलपुर की ओर आ रहे हैं। और एक पिठ्ठु बैग रंग नीला काला में भरा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 18 ई 4292 से बेचने हेतु परिवहन करने की सूचना मिली। इस पर उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के मार्गदर्शन पर टीम गठित कर कार्रवाई के लिए टीम रवाना किया गया था।
बता दें कि उक्त पुलिस टीम के द्वारा आसना छपड़ागुड़ा चौक में पहुंचकर घेराबंदी कर संदेह के आधार पर मोटर सायकल सीजी 18 ई 4292 को रोककर मोटर सायकल में बैठे 2 व्यक्ति पकड़े और उनसे पुछताछ करने पर अपना नाम मनोहर, समरथ बताया। और विधि से संघर्षरत बालक दोनों के संयुक्त कब्जे में रखे पिदु बैग की तलाशी लेने पर 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पुछताछ करने पर गांजा रखने का वैज्ञानिक प्रत्यूत्तर नहीं दिया गया। आरोपी व विधि से संघर्षरत बालक का कृत्य एन.डी.पी.एस एक्ट की परिधी में आने से गांजा जब्त किया गया है। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक के संयुक्त कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा एवं नगदी रकम 830/-रु एक मोटर सायकल एवं एक मोबाइल को बरामद कर जब्त किया। और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया गया है।