रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में आज जल जीवन मिशन का मामला उठा। विपक्ष ने पूछा कि समय पर यह योजना पूरी क्यों नहीं हो पाई है। इसके लिए पूरे शहर की सड़कें खोद दी गई है साथ ही लोगो को पानी भी नहीं मिल पा रहा है। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया इसका संतोषप्रद जवाब नही दे पाए जिससे नाराज होकर भाजपा विधायकों ने सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन कर दिया।
ALSO READ : CG VIDHANSABHA : सदन में उठा कर्मचारियों के नियमितिकरण का मुद्दा, सीएम भूपेश बघेल ने दिया यह जवाब
ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से यह मामला भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में उठाया। उन्होंने विभागीय मंत्री Dr शिव डहरिया से पूछा कि जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार से कितनी राशि मिली है और इसका कितना काम पूरा हुआ है, कितने घरों तक पानी पहुंच पाया है। बृजमोहन ने इस योजना के लिए की गई सड़को की खुदाई और उसके मरम्मत को लेकर भी मंत्री पर जमकर निशाना साधा।
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने अपने जवाब में बताया कि राजधानी में 61 हजार से अधिक घरों में नल कनेक्शन हो गया है कुछ पानी टंकियों का निर्माण बाकी है उसके पूरा होने के बाद शत प्रतिशत घरों तक इस योजना से लोगो को पानी मिलने लगेगा । चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और अरुण वोरा ने भी सड़कों की खुदाई के बाद उसके मरम्मत नहीं करने पर मंत्री से सवाल किए। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल इस योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराकर दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की परंतु विभागीय मंत्री इसके लिए तैयार नहीं हुए जिससे असंतुष्ट होकर भाजपा विधायकों ने सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन कर दिया ।