बेमेतरा। Chaitra Navratri 2023 1st Day : आज बुधवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। चैत नवरात्रि से नये विक्रम संवत की शुरुआत होती है। इसी नवरात्रि के साथ हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती हैं। इसलिए हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व है। नवरात्रि में नौ दिनों तक लोग मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते है। 30 मार्च तक चलने वाले इस पर्व की सभी तैयारियां जिले के प्रमुख मंदिरों भद्रकाली, शीतला, मां महामाया मंदिर, सिध्दि माता संडी, बुचिपुर महामाया, कालिका मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते है।
नवरात्रि में जो इंसान देवी की सच्चे मन से आराधना करते हैं उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती हैं। भद्रकाली मंदिर के पुजारी पं. प्रलय तिवारी ने बताया कि नवरात्रि का प्रारंभ गजकेसरी योग, बुधादित्य योग, हंस योग, शश योग, धर्मात्मा और राजलक्ष्मण योग के साथ-साथ उत्तराभाद्रपद नक्षत्र जिसके स्वामी स्वयं शनि है, के साथ हो रहा है।, इस वजह से यह पर्व और भी ज्यादा शुभ प्रभाव देने वाला होगा। इसलिए इन नौ दिनों में प्रत्येक राशि के जातक देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना और व्रत रखकर अपने जीवन में आने वाली प्रत्येक समस्या को दूर कर सकते हैं। और भक्त अखंड ज्याेति कलश की स्थापना कर मां की आराधना करते है।