सारंगढ़। Hindu New Year 2023 : हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में शिशु मंदिर के द्वारा पूजा अर्चना कर बरमकेला नगर में भव्य रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा झांकी प्रस्तुति की गई थी। जिसमें बच्चों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा था। आचार्य के द्वारा चौक बाजार एवं मुख्य मार्ग में लोगों को संबोधित करते हुए नववर्ष के बारे में बताया गया। बच्चों के द्वारा बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ नगर में भव्य रैली निकाली गई, जिसे देख लोगों ने झांकी और रैली की प्रशंसा की गई। जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।
आज हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है। इस अवसर पर नववर्ष का स्वागत केवल मानव ही नहीं पूरी प्रकृति कर रही होती है। ॠतुराज वसंत प्रकृति को अपने आगोश में ले चुके होते हैं, पेड़ों की टहनियां नई पत्तियों के साथ इठला रही होती हैं, पौधे फूलों से लदे इतरा रहे होते हैं। खेत सरसों के पीले फूलों की चादर से ढंके होते हैं। किसलयों का प्रस्फुटन, नवचैतन्य, नवोत्थान, नवजीवन का प्रारंभ मधुमास के रूप में प्रकृति नया श्रृंगार करती है। कोयल की कूक वातावरण में अमृत घोल रही होती है। मानो दुल्हन सी सजी धरती पर कोयल की मधुर वाणी शहनाई सा रस घोलकर नवरात्रि में मां के धरती पर आगमन की प्रतीक्षा कर रही हो।