नई दिल्ली : ODI World Cup 2023 : इस साल खेले जाने वाले वनडे विश्वकप की मज़ेबानी भारत को मिली है. वहीं, 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर कुछ बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS : आखिरी वनडे में कटेगा सूर्या का पत्ता! इस विस्फोटक बल्लेबाज की होगी एंट्री, ये होगी प्लेइंग इलेवन
ODI World Cup 2023 : इस तरह हो सकता है विश्व कप 2023
ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2023 इंडिया में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं, फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्वकप के लिए BCCI की ओर से कुल 12 वेन्यू तय किए गए हैं. इसमें अहमदाबाद के अलावा, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं.
वहीँ इसके आलावा BCCI’ ने वॉर्मअप मैचों के लिए 2-3 एक्स्ट्रा वेन्यू भी तय कर सकता है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे. यह मैच 46 दिन तक चलेगी.