भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार रात 10.20 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।करीब 30 सेकंड तक लोगों ने झटकों को महसूस किया।रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 थी।
Read more : Earthquake :दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में फिर कांपी धरती, 6.6 तीव्रता, जान बचाने लोग घरों से भागे,
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था. पाकिस्तान से सबसे ज्यादा नुकसान की खबर सामने आ रही है। अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 180 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. अफगानिस्तान में भी दो लोगों के मारे जाने की खबर है. देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
पाकिस्तान( pakistan) में भी भूकंप के तेज झटके महसूस
पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहाट समेत कई शहरों में ये झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश था, जो पाकिस्तान से 180 किलोमीटर दूर था।पाकिस्तान में भूकंप से संबंधित घटनाओं में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 180 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।
दक्षिण-दक्षिण पूर्व में जमीन से 180 KM नीचे
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म शहर से 40 किमी. दक्षिण-दक्षिण पूर्व में जमीन से 180 KM नीचे था. इस भूकंप से पाकिस्तान में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां 9 लोगों की जान चली गई और 180 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहाट समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आपदा प्रबंधन अफसरों को सतर्क रहने का आदेश दे दिया है।
भारत में भी कांपी धरती
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात 10 बजकर 19 मिनट पर तेज भूकंप महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फायजाबाद रहा। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तराखंड, पंजाब में भी महसूस किए। हर जगह अफरा-तफरी का माहौल रहा।