कुरूद। CG CRIME NEWS : जिले में जुआ सट्टा के खिलाफ पुलिस की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनीकला खार नाला में दबिश देकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 40 हजार 300 रूपए, 11 मोबाइल और 2 बाइक जब्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें-RAIPUR BREAKING : राजधानी में अमृतपाल के समर्थन करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, कल निकाली गई थी रैली
इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक तक पहुंची, पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद ग्राम सिवनीकला खार नाला किनारे कुछ लोग पैसे का हार—जीत का दाव लगाक जुआ खेल रहे है। मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम एवं 151 जाफौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। जिले में कुछ महीनों से जुआरी एक्टिव है जिसकी सूचना मुखबिरों के माध्यम से पुलिस को मिल रही है। धमतरी पुलिस लगातार दबिश देकर कार्यवाही को अंजाम दे रही है सूत्रों की मानें तो धमतरी क्षेत्र में जुआरी सक्रिय हैं और जिगर जिले से भी 52 पत्ती खेलने धमतरी जिले में जुआरी लगातार पहुंचते हैं जल्द बड़ी कार्यवाही के संकेत भी मिल रहे हैं। बहरहाल, कुरूद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की जहां 11 जुआरी 52 पत्ती के साथ धरे गए।