दुर्ग। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। इलेक्ट्रिक पोल की स्टे तार की चपेट में आने से 16 साल की लड़की की मौत हो गई। मौत के बाद से मोहल्ले में रोष है। भिलाई तीन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ALSO READ : RAIPUR CRIME : फार्मेसी डिप्लोमा के फर्जीवाड़े मामले में 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के सेक्टर -1 कॉलोनी में रहने वाले मिंटू शील की बेटी विनीता शील विनीता 10वीं की परीक्षा दे रही थी। बुधवार की दोपहर वह अपने घर के पास दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते उसने अचानक बिजली के पोल में लगे स्टे तार को पकड़ लिया।
तार में करंट होने के कारण वह पोल से चिपक गई। जब लोगों ने उसे देखा तो बचाने के लिए दौड़े, जब तक वे वहां पहुंचे तब तक लड़की बुरी तरह झुलस गई थी और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली सप्लाई बंद कराकर शव को वहां से हटाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
परिवार की इकलौती बेटी थी विनीता
विनीता मिंटू शील की इकलौती बेटी थी। इसके चलते पूरे विश्व बैंक कालोनी में शोक का माहौल है। मोहल्लेवासियों ने एकजुट होकर किया भिलाई-3 थाने का घेराव किया। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और पुलिस से बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
टीआई और तहसीलदार ने मौके का किया निरीक्षण
लोगों के विरोध के बाद टीआई मनीष शर्मा, तहसीलदार रवि विश्वकर्मा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वहां मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि वहां सड़क किनारे लगे पेड़ों की डाल सीधे बिजली की वायर को टच कर रही है। इसके बाद तहसीलदार ने ऐसे पेड़ों की छटाई करने के निर्देश दिए।
कई बार शिकायत करने पर भी बिजली विभाग ने नहीं दिया
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि पेड़ से चिपके पोल पर काफी समय से करंट आ रहा था। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग में की गई है। इसके बाद भी उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। उनकी लापरवाही से ही मासूम लड़की की मौत हो गई।