रायपुर : CG NEWS : छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल का अतिरिक्त प्रभार डॉक्टर शेखर वर्मा को सौंपा गया है. जिसका आदेश लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किया है. बता दें इससे पहले इस पद की जिम्मेदारी डॉक्टर श्रीकांत राजिमवाले संभाल रहे थे.
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : CM बघेल का किसानों के हित में बड़ा फैसला, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा..
डॉक्टर शेखर वर्मा ने कहा, मेरी प्राथमिकता में ये रहेगी कि पहले से पारंपरिक तरीक़े से पुराने तरीक़े से जो काम हो रहा है उसको आधुनिक समय में पूर्ण रूप से ऑनलाइन किया जाए. ताकि दूर दराज के लोगों की परेशान दूर हो और अपने सारे काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं. वर्तमान समय में अगर हम देखें तो पेमेंट सिस्टम को छोड़कर सभी ऑफ़लाइन कार्य हैं तो कहीं न कहीं रायपुर आना ही पड़ता है.
फ़ार्मेसी इंडस्ट्रीज़ खोलने के किये जायेंगे प्रयास
छत्तीसगढ़ स्टेट फ़ार्मेसी काउंसिल के पास अपना भवन नहीं है इसके लिए प्रयास किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में प्रायः सभी उत्पादों का इंडस्ट्री है, लेकिन फ़ार्मेसी का नहीं है. यहाँ सभी साधन है इसे देखते हुए फ़ार्मेसी इंडस्ट्रीज़ यहां खोलने के लिए प्रयास किया जाएगा, ताकि यहां के लोगों को रोज़गार मिले और दवाओं के मूल्य कम हो. साथ ही जो जांच चल रही है उसको नए सिरे से जांच करेंगे और जो ज़िम्मेदार होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. जिस तरह से लगातार मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है इसी लिए नए सिरे से जांच की ज़रूरत है.
CG NEWS : देखिए आदेश :