भारतीय मूल के राहुल रॉय चौधरी को ग्रामरली का नया CEO बनाया गया है। राहुल 1 मई से कंपनी के CEO पद की कमान संभालेंगे। ग्रामरली सैन फ्रांसिस्को बेस्ड कंपनी है, जो इंग्लिश राइटिंग असिस्टेंस सर्विस अवेलेबल कराती है।
राहुल रॉय चौधरी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कोलंबिया यूनिवर्सिटी और हैमिल्टन कॉलेज जैसे बड़े संस्थानों से पढ़ाई की है। उन्होंने मार्च 2021 में ग्रामरली जॉइन किया था। ग्रामरली में शामिल होने से पहले वे गूगल और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों में अहम पदों पर रह चुके हैं।
राहुल रॉय को कंपनी का नया CEO बनाए जाने की जानकारी दी
ग्रामरली के वर्तमान CEO ब्रैड हूवर ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में राहुल रॉय को कंपनी का नया CEO बनाए जाने की जानकारी दी। ब्रैड हूवर ने लिखा, ‘अब हम अपने प्रोडक्ट और बिजनेस को लेकर एक नए मोड़ पर हैं। अब हमें तेजी से बड़े पैमाने पर आगे बढ़ने की जरूरत है। इस मोड़ पर आगे बढ़ने में नई लीडरशिप मददगार साबित होगी।’
गूगल में दे चुके हैं 14 साल सेवाएं
ग्रामरली की सीईओ घोषित किए गए Rahul Roy Chowdhary सबसे लंबा कार्यकाल Google के साथ रहा था, जहां उन्होंने 14 साल अपनी सेवाएं दीं. उन्हें कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजमेंट का वाइस प्रेसिडेंट( president) बनाया गया था और इस पद की जिम्मेदारी संभालने के दौरान ही उन्होंने मार्च 2021 में कंपनी छोड़ दी थी. गूगल के बाद उनका नया पड़ाव ग्रामरली बना और बीते दो सालों से वे यहां कार्यरत हैं.