रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर में फार्मेसी का फर्जी डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त करने वालों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई जारी की है। फर्जी फार्मेसी डिग्री/डिप्लोमा में 28 आरोपी पाये गये हैं। 3 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है। वहीं 14 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी तरह इस मामले में अब तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर की जांच पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। मेडिकल स्टोर्स संचालित करने के लिए लायसेंस प्राप्त करने के लिए फर्जी फार्मेसी डिग्री लगाकर आवेदन किये थे। 28 आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. मनोज चक्रधारी पिता लच्छु राम चक्रधारी उम्र 24 साल निवासी कोरगांव थाना बिसरामपुरी जिला कोण्डागांव हाल पता ग्राम चिपावन्ड जिला कोण्डागांव,
2. द्वारिका प्रसाद वर्मा पिता भुखउ राम वर्मा उम्र 52 साल निवासी ग्राम कठिया पो.आ. खौली थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर,
3. खकन कुमार विश्वास पिता स्व. श्री कृष्णचंद विश्वास उम्र 48 साल निवासी खरसिया थाना खरसिया रायगढ़।