Tecno Spark 10 Pro : हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno ने स्पार्क 10 सीरीज के अंतर्गत अपना पहला स्मार्टफोन Tecno Spark 10 Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी खासियतों की बात करें तो इस मोबाइल में मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें : Moto G73 5G: तगड़े फीचर्स के साथ कम कीमत में लॉन्च हुआ Motorola का ये धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
Tecno Spark 10 Pro Specifications :
- डिस्प्ले (display): 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली LCD डिस्प्ले दी गई है.
- चिपसेट (chipset): स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए टेक्नो स्पार्क 10 प्रो में मीडियाटेक हीलियो जी88 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली जी52 GPU दिया गया है.
- रैम और स्टोरेज (RAM and Storage) : फोन में 8GB RAM दी गई है, साथ ही 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा. इस डिवाइस में 16 जीबी रैम का फायदा मिलेगा. इस फोन में 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा.
- कैमरा सेटअप (camera setup): फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक एआई लेंस मिलेगा. वहीं, फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है.
- बैटरी क्षमता (battery capacity): 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ टेक्नो स्पार्क 10 प्रो में 5000 MAH की बैटरी दी गई है.
- कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स (Connectivity and Other Features): चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर का ऑडियो जैक दिया गया है. इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर स्थित है.
Tecno Spark 10 Pro Price in India
इस टेक्नो मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 12 हजार 499 रुपये तय की गई है. इस डिवाइस की बिक्री 24 मार्च 2023 से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. इस प्राइस रेंज में टेक्नो ब्रैंड का ये लेटेस्ट फोन Redmi 10 Prime के अलावा Realme C55 समेत अन्य स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा.