रायपुर। BREAKING NEWS : राहुल गांधी (RAHUL GANDHI ) की संसद सदस्यता खत्म होने पर सीएम बघेल(CM BAGHEL ) बोले- ‘आप उसे डराना चाहते हैं जो…’ बता दे कि मानहानि मामले में दोषी पाए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई. राहुल केरल के वायनाड से सांसद थे। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किये जाने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CHIEF MINISTER ) ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
आपको बता दे कि कोर्ट ने राहुल गाँधी को दो साल की सजा सुनाई जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि –
‘तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें’ आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”. इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है। यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह।’
तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें.
आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”
इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है.
यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 24, 2023