कांकेर : KANKER NEWS : विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिले के चिकित्सालय कांकेर में समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में क्षय रोग (टीबी) के बचाव एवं उपाय हेतु जागरूकता अभियान चलाय जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे द्वारा टीबी जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिले में क्षय रोग के प्रति जागरूकता हेतु जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनाक 24 मार्च से 13 अप्रेल 2023 तक 21 दिवस का जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसमें मुख्य रूप से टीबी रोग के बचाव एवं उपाय के संबंध में जानकारी दी जाएगी। साथ ही संदेहास्पद मरीजो का जांच एवं उपचार भी किया जाएगा। जिले मे 2022 में 10229 संदेहास्पद मरीजो का जांच किया गया जिनमें 1051 मरीज मिले जिनका निःशुक्ल जांच एवं उपचार किया गया।
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ के के ध्रुव ने बताया कि टीबी रोग का मरीज 06-08 माह तक नियमित रूप से दवा का सेवन करने से पूर्ण ठीक हो जाता है। उनके द्वारा जिले के समस्त नागरिको से अपील किया गया है कि जिन्हे भी टीबी के लक्षण दिखाई पड़ते है वे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जा कर चिकित्सक के सलाह से टीबी की जांच अवश्य करायें। उक्त अवसर पर धनंजय नेताम एसडीएम कांकेर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. एस.के. सोनी डॉ. ओ.पी. शंखवार, दीपक राजपूत, प्रशान्त झा, शांतनू बोध, ज्ञानेन्द्र कंडरा, मेनेन्द्र साहू, हेमन्त साहू, रामेश्वर ध्रुव, तथा पिरामल स्वास्थ्य से रावेन्द्र अवस्थी, रूपेश देवदास एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।