दुर्ग। CG CRIME NEWS : पुलिस ने एक ऐसे ही चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है जो लीक से हटकर बाइक की जगह ऑटो रिक्शा चुराते थे। जेवरा सिरसा व कुम्हारी पुलिस के साथ एसीसीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल चार ऑटो बरामद किया है, जिसकी बाजार में करीब 6 लाख रुपए कीमत है।
जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए, डॉ. अभिषेक पल्लव ने आरोपियों की धरपकड़ का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में पुलिस की अलग-अलग टीमें चोरों पर निगरानी रखी हुई थी। इस दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि तिरंगा चौक खुर्सीपार निवासी करन चौधरी ने ऑटो चुराया है और उसे सवारी ऑटो के रूप में उपयोग कर रहा है। सूचना पर करन चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसने अपने सहयोगी साथी आसिफ अली व अपने दोस्त अशोक मौर्य की ऑटो सीजी 07 बी.डब्ल्यू 9552 में घूम-घूमकर रेकी करते थे। तीनों ने मिलकर माह जुलाई 2022 में कुम्हारी से 01 ऑटो रिक्शा, माह दिसम्बर 2022 में सोमनी राजनांदगांव से 01 ऑटो रिक्शा एवं 22 मार्च 2023 को जेवरा सिरसा से 01 ऑटो रिक्शा चोरी किया है। जिसका नम्बर प्लेट बदलकर सवारी ऑटो के रूप में उपयोग करते थे। और रात्रि के समय ऑटो को भीड़ भाड़ वाले इलाके में खड़ी कर देते थे। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक ऑटो सहित 3 नग चोरी की गई ऑटो रिक्शा बरामद किया गया।