मुंगेली। CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले के ग्राम सरगांव में आयोजित ‘भरोसा का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होने हेलीकॉप्टर से बजाज राईस मिल हेलीपेड पहुंचे। जहाँ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। श्री बघेल ने मुंगेली जिले के लिए 731 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत के 73 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। श्री बघेल के द्वारा किए गए भूमिपूजन के 54 कार्यों की लागत 555.42 करोड़ रूपए और लोकार्पित19 कार्यों की लागत 176.12 करोड़ रूपए है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, पंचायत ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उपस्थित हैं।
हेलीपेड पर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय नारायण राय, मण्डी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, नगर पंचायत सरगांव अध्यक्ष राजीव तिवारी, नरेन्द्र बोलर, नानक रेलवानी, महेश दुबे सहित संभागायुक्त संजय अलंग, छत्तीसगढ़ कृषि मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक रानू साहू, कलेक्टर राहुल देव और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।