देश में 24 घंटों में कोरोना के 1590 नए मरीज मिले। ये पिछले 146 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। देश में एक्टिव मामले बढ़कर 8 हजार 601 हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR की जॉइंट एडवाइजरी के मुताबिक, 10 और 11 अप्रैल को पूरे देशभर में मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। एडवाइजरी में बताया गया है कि मॉक ड्रिल की पूरी डिटेल 27 मार्च को आएगी।
सरकारी अस्पतालों में 26 मार्च को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए
, दिल्ली सरकार ने COVID-19 और इन्फ्लूएंजा H3N2 केसेस में बढ़ोतरी को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में 26 मार्च को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य और उनकी बेसिक जरूरतों की समीक्षा की जाएगी।
जीनोम टेस्टिंग और सांस की बीमारी से पीड़ित सभी मरीजों की टेस्टिंग करने पर जोर
PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार (22 मार्च) को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हाईलेवल मीटिंग की थी। उन्होंने मीटिंग में सर्विलांस, जीनोम टेस्टिंग और सांस की बीमारी से पीड़ित सभी मरीजों की टेस्टिंग करने पर जोर दिया। देश में इन दिनों कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के केसेज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
COVID-19: केंद्र सरकार की एडवाइजरी
- भीड़भाड़ वाली और बंद जगहों पर मास्क पहनना।
- छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करना।
- हाथों की स्वच्छता बनाए रखना। हाथों को बार-बार धोते रहें।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
- टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए और लक्षणों होने पर जल्द जानकारी शेयर करें।
- सांस की बीमारियों से पीड़ित होने पर सावधानी बरतने की जरूरत है।
- बीमार और बुजुर्गों द्वारा भीड़भाड़ और खराब हवादार स्थानों से बचना।
- स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के भीतर डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ रोगियों और उनके परिचारकों द्वारा मास्क पहनना।