जगदलपुर। CRPF’s 84th Raising Day Celebration : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बस्तर में सीआरपीएफ के जवानों ने शौर्य प्रदर्शन किया। महिला कमांडोज का हैरतअंगेज प्रदर्शन देखकर लोगों ने दांतों तले ऊंगली दबा ली। पहली बार आदिवासी बहुल बस्तर में सीआरपीएफ का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में है। शाह ने सीआरपीएफ की तारीफ करते हुए कहा कि देश में कहीं कोई अप्रिय घटना होती है और फिर खबर आती है कि वहां सीआरपीएफ की टीम पहुंच चुकी है तो मेरी चिंता खत्म हो जाती है। मैं जानता हूं कि जहां सीआरपीएफ है, वहां सब कुछ अच्छा होगा।
देखिए वीडियो –
<
CRPF’s 84th Raising Day Celebration : नक्सलियों के गढ़ में सीआरपीएफ कमांडोज ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन, देखें VIDEO pic.twitter.com/prgHWcmg9f
— grandnews.in (@NewsindiaGrand) March 25, 2023
/div>
76 प्रतिशत और नक्सल घटनाओं में कमी – शाह
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जब गृहमंत्री थे, तब सीआरपीएफ का गठन किया गया था। एक बटालियन से शुरू हुआ सीआरपीएफ आज जम्मू कश्मीर से लेकर देश के कोने-कोन में शांति और विकास कार्य स्थापित करने में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों के साहस और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर नक्सलवाद को खत्म करने के लिए जॉइंट ऑपरेशन किया जा रहा है। इससे 2010 के मुकाबले देश में नक्सल घटनाओं में 76 प्रतिशत और नक्सल घटनाओं में होने वाली मौत में 78 प्रतिशत कमी आई है।