गरियाबंद ।छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना रीपा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत चिखली मे किया गया आज के मुख्य अतिथि के रुप में मोहम्मद सफीक खान जनपद सदस्य जनपद पंचायत गरियाबंद विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच पन्नालाल कंवर जनपद पंचायत के अतिरिक्त से सी ई ओ एम एल पैकरा के द्वारा आज मो सफिक खान द्वारा उद्घाटन किया गया ।
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क अंतर्गत चयनित ममता स्व सहायता समूह के दीदी को आजीविका संवर्धन पर प्रशिक्षण विस्तृत रूप से डेयरी मिल्क यूनिट प्रसंस्करण प्रशिक्षण दिया गया योजना की मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम तैयार कर जीवकोपार्जन को बढ़ावा देना यह रोजगार व स्वरोजगार के माध्यम से आय को बढ़ाना। आज के रीपा कार्यक्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी तोमेश् कंवर , जनपद पंचायत के क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश साहू, एजीपीओ नीलकंठ ,ग्राम संगठन के पदाधिकारी पूर्णिमा यादव ,पी आर पी मीना साहू ,ममता ,मनोज कुमार यादव ,सत्यभामा यादव, डेविसा यादव, पूर्णिमा ध्रुव, पूर्णिमा निषाद, सहायता समूह के समस्त दीदी कृषि मित्र पशु सखी ग्राम के प्रमुख गण उपसरपंच धनराज विश्वकर्मा, वा प्रभु राम ध्रुव ,नरेश ध्रुव उपस्थित थे