रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी में आज गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिँह छाबड़ा की अध्यक्षता में सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों व सभी सिक्ख संगठनों के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुद्वारा स्टेशन रोड़ में आहूत की गई, जिसमे पिछले दिनों पंजाब के हालात को लेकर रायपुर की घटना पर चर्चा की गईं।
बता दें कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि भारत देश की सुरक्षा के लिए अपना लहू बहा देने, कोरोना महामारी में तन, मन, धन से सेवा करने, दवाइयों का लंगर लगाने वाली सिक्ख कौम को भुलाया नही जा सकता। हम अपने देश से प्यार करते हैं। उत्तर विधासभा के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांति प्रिय राज्य है यहां का आपसी प्रेम भाईचारा बना हुआ है इसमें सिक्ख समाज की भी भागीदारी रही है।
गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर के प्रधान सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा बैठक का संचालन करते हुए कहा- सिक्ख समाज कभी भी अलगाववाद का समर्थन नही करता और भारतीय सविधान का आदर करता है, देश विरोधी किसी भी तत्वो का समर्थन नही करता है. आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में गुरुद्वारा स्टेशन रोड, गुरुद्वारा टाटीबंध, गुरुद्वारा गोबिंद नगर (पंडरी), गुरुद्वारा हीरापुर, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहेब, गुरुद्वारा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा दुख निवारण, गुरुद्वारा आमानाका, गुरुद्वारा बाला प्रीतम सहित भाई तारु सिंघ स्टडी सर्कल श्याम नगर, छग सिक्ख संगठन, छ ग सिक्ख कौंसिल, सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ यूथ विंग, बाबा दीप सिंघ सेवा दल, गुरु आसरा सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।