मिसिसिपी में शुक्रवार( friday) देर रात आए तूफान और तेज बवंडर के कारण कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। राज्य की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि बवंडर ने 160 किमी से अधिक तक के क्षेत्र में तबाही मचाई। क्षतिग्रस्त इमारतों के मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है।
राज्य के कई इलाकों में गोल्फ गेंदों के आकार के ओले गिरे और भारी बारिश दर्ज की गई। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्षेत्र में एक या कई बवंडर आए। हालांकि कल राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी थी कि कई बवंडर का पूर्वानुमान लगाया गया था, यह संभव है कि तबाही बवंडर के कारण हुई हो।
मलबा 30 हजार फीट ऊपर तक उड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक टोरनेडो की रफ्तार इतनी तेज थी कि इसकी वजह से मची तबाह में फैला मलबा 30 हजार फीट ऊपर तक उड़ा। मिसिसिपी के मेयर टेट रिव्ज ने बताया कि प्रभावित इलाके मे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।सबसे ज्यादा तबाही मिसिसिपी के रोलिंग फॉर्क कस्बे में मची है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि टोरनोडे की रफ्तार इतनी तेज थी कि इससे घर की सारी खिड़िकियां टूट गई। आधे से ज्यादा कस्बा पूरी तरह से तबाह हो चुका है।