सूरजपुर के कालामांजन में बाघ दिखने की सूचना मिली है। बाघ ने 3 युवकों पर हमला किया है। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है। जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही कुछ घंटो बाद एक और घायल ने दम तोड दिया। कुदरगढ़ धाम से महज 3 किलोमीटर दूर पर ही बाघ होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद लोगो मे दहशत का माहौल है। जिसे देखते हुए वन विभाग ने एलर्ट की सूचना जारी की है।
सूरजपुर के ओडगी इलाके में बाघ के हमले में दो ग्रामीणो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है। सुबह लगभग 6 बजे समय लाल, रायसिंह और कैलाश गांव से लगे जंगल में लकड़ी लेने गए थे, तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें समय लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रायसिंह और कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल ओडगी अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए सूरजपुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है जहां एक और घायल ने दम तोड़ दिया है। दोनों ने ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान कलेक्टर भी घायलों को देखने पहुंची। बाघ द्वारा हमला के दौरान ग्रामीण ग्रामीणों ने अपने बचाव में बाघ पर टांगी से हमला कर दिया जिसमें बाघ भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बाघ गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर घायल अवस्था में पड़ा है, वन विभाग की टीम उसके रेस्क्यू की तैयारी कर रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।