corona news : एक बार फिर तेजी से कोरोना संक्रमण पैर पसारने लगा है. इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी जिले के मितौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कोरोना बम फूटा है. बताया जा रहा है कि विद्यालय की एक शिक्षिका समेत कुल 38 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है. विद्यालय में एसीएमओ डॉक्टर अनिल गुप्ता भी पहुंचे हैं. उनका कहना है कि आसपास के लोगों की भी जांच भी कराई जाएगी. जांच के लिए 92 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 38 पॉजिटिव पाए गए हैं।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों में राजधानी लखनऊ दूसरे स्थान पर है. बीते दिन यानी शनिवार को यहां कोरोना के 37 नए मामले सामने आए. वहीं, कानपुर जिला जेल में एक महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव निकली है. इलाज के लिए उर्सला अस्पताल लाई गई थी. महिला को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है. एक दिन में कोरोना के दो केस मिले है. उधर, गाजियाबाद में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. जिले में अब एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 40 हो गई है.
वहीं, महाराजगंज में 12 नए मरीज पाए गए हैं. यह सभी होम आइसोलेशन में है. स्वास्थ्य विभाग ने पड़ोसियों की भी जांच के निर्देश दिए हैं. उधर, बढ़ते प्रदेश में कोरोना के मामलों ने सरकार के लिए टेंशन फिर से पैदा कर दी है. उधर, बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 75 जिलों के अस्पतालों को निर्देशित किया है कि कोरोना बेड व वार्ड तैयार किए जाएं. कोरोना केस को देखते हुए प्रदेश सरकार व स्वाथ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है.