गरियाबंद। शिवसैनिकों द्वारा आगामी दिनों में होने जा रहे राम नवमी के अवसर पर जिले में मास मदिरा विक्रय हेतु पूर्ण प्रतिबंध लगाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.शिवसेना के सदस्य बड़ी संख्या में आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधीश प्रभात मलिक से मिलकर 30 मार्च रामनवमी के दिन जिले के समस्त मांस मछली एवं मदिरा दुकान की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखी रखी। कलेक्टर प्रभात मलिक ने शिवसेना के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि वे अधिकारियों से इस विषय में चर्चा करेंगे साथ ही उन्होंने शिवसेना के सदस्यों को उनकी माँग को उन्हें उच्चस्तरीय लेवल तक भेजने की बात कही,
शिव सेना ज़िला अध्यक्ष वेश राठौर का कहना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम हिंदुओं के आस्था का केंद्र है और उनके जन्म उत्सव पर मांस,मदिरा की दुकानें बंद होनी चाहिए. साथ ही हिंदुओं के आस्था को ध्यान में रखते हुए रामनवमी के पर्व पर प्रशासन को मदिरा मांस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित- शिवसेना ज़िलाध्यक्ष वेश राठौड़ ज़िला उपाध्यक्ष अरुण चौहान ज़िला महासचिव यीशु शर्मा ज़िला सचिव गोलू साहू एवं शिवसेना सदस्य उपस्थित रहे