हिमाचल प्रदेश में H3N2 का पहला केस सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कांगड़ा जिले में ढाई महीने की बच्ची में वायरस की पुष्टि हुई है। बच्ची का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में यह मामला रिपोर्ट हुआ है. जांच में ढाई माह की बच्ची में यह संक्रमण मिला है. संक्रमित बच्ची को कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. कांगड़ा के सीएमओ डॉक्टर सुशील शर्मा ने मामले की षुष्टि की है. वहीं, जिले में इस संक्रमण का पहला मामला आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों से लेकर पीएचसी और सीएचसी स्तर पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है।