गरियाबंद 28 मार्च 2023/ जिले में 01 अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ होगा। इस हेतु विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी सुपरवाईजर एवं प्रगणक के रूप में लगाई गई है। इसके लिए टीमें घर-घर जाकर सर्वे का काम करेगी और डाटा एकत्र करेगी। उक्त सर्वेक्षण मूल रूप से एप्प बेस्ड होगा तथा समानांतर रूप से प्रपत्र में सर्वेक्षित परिवार की जानकारी भरकर हार्डकापी के रूप में सुरक्षित रखा जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 01 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य किया जायेगा। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य की सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी विभागीय समन्वय के साथ बेहतर कार्य करें। विभागीय लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी लोक सेवा गांरटी के प्रकरण समस-सीमा में निराकृत करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्माण कार्य एजेंसी विभागों को खनिज विभाग में रायल्टी जमा करवाने तथा जनपद सीईओ को देवगुड़ी निर्माण कार्य का फोटो शेयर करने, 01 अप्रैल से उद्यानिकी विभाग को तर्रा में उद्यान नर्सरी कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी को ड्रायविंग लायसेंस बनवाने हेतु शिविर आयोजित करने, सीसीबी के नोडल अधिकारी को संबंधित शाखाओं में एटीएम सुविधा बढ़ाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले में आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की पूर्ति 30 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री मणिवासगन एस ने मुख्यमंत्री वन सम्पदा योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उक्त योजना से जुड़ने किसानों को प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने क्षेत्र में हाथियों के विचरण एवं अन्य वन्य प्राणियों से उत्पन्न स्थिति निपटने आवश्यक सुझाव की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम राजिम सुश्री पूजा बंसल, देवभोग एस.डी.एम अर्पिता पाठक डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो, जिला कोषालय अधिकारी बी.के. तिवारी सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।