ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। BREAKING NEWS : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है, नोटिफिकेशन 13 अप्रैल को जारी होंगे, 20 अप्रैल नामांकन किये जा सकेंगे, 24 अपैल नामांकन वापस ले सकेंगे, 10 मई को मतदान किया जायेगा, 13 मई को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।
चुनाव आयोग ने किया तारीखों का एलान
नोटिफिकेशन: 13 अप्रैल
नामांकन: 20 अप्रैल
नामांकन वापस लेने की तारीख: 24 अपैल
मतदान: 10 मई
मतगणना: 13 मई
224 सीटों पर होना हैं विधानसभा चुनाव
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। बता दें कि 224 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के पास 68 विधायक हैं। हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 सीट, जेडीएस ने 37 सीट और भाजपा ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
Karnataka Chunav 2023 के दौरान सर्विलांस टीमें रखेंगी कड़ी निगरानी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक चुनाव में धन बल के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिए हम कर्नाटक में अपनी टीम को मजबूत कर रहे हैं। 2400 स्टेटिक सर्विलांस टीमें कड़ी निगरानी रखेंगी। 19 जिलों में 171 अंतरराज्यीय जांच चौकियों पर निगरानी की जाएगी, जिसमें अन्य राज्यों के साथ सीमा साझा करना शामिल है।
केवल महिला कर्मचारी रहेंगी मौजूद
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे। युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा।
We are strengthing our team in Karnataka to curb the use of money power in elections. 2400 Static Surveillance teams to keep strict vigil. Monitoring on 171 Interstate check posts in 19 districts (sharing borders with other states): Chief Election Commissioner Rajiv Kumar pic.twitter.com/p46neonh88
— ANI (@ANI) March 29, 2023