नारायणपर।CG News : आज कलेक्टर(collector) अजीत वसन्त एवं एसपी पुश्कर शर्मा द्वारा जिले के सूदूर सीमावर्ती क्षेत्र मे चल रहे सोनपुर मरोडा निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया गया और कार्य को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इसके साथ ही उन्होने बासिंग के आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर वहां उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों को दी जा रही भोजन एवं पोशक आहार तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी(information) ली। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों की उपस्थिति को नियमित करने तथा आंगनबाड़ी परिसर में किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिये।